महाविद्यालय में प्रवेश प्राप्ति के लिए इच्छुक सभी छात्र-छात्राओं से अपेक्षा है कि संलग्न निर्धारित आवेदन पत्र भरें आवेदन पत्र के साथ निम्नलिखित प्रमाण-पत्रों की अभिप्रमाणित सत्यप्रतिलिपियां संलग्न करें
स्थानांतरण प्रमाण-पत्र (मूल)
चरित्र प्रमाण-पत्र (मूल)
पिछली परीक्षा की अंक सूची
'प्रवजन प्रमाण-पत्र (आवश्यकतानुसार)
जाति प्रमाण-पत्र
प्रवेश आवेदन पत्र में फोटो चिपकायें
निवास प्रमाण-पत्र
आधार कार्ड / परिचय पत्र
प्रवेश प्राप्त होने एवं सूचना पटल पर नाम आ जाने के पश्चात् ही उपर्युक्त प्रमाण-पत्रों की मूल प्रति परीक्षण कार्यालय में करायें।
शुल्क जमा करने पर ही प्रवेश सम्पन्न माना जायेगा। शुल्क जमा करते समय प्रत्येक विद्यार्थी को दो पासपोर्ट आकार की फोटोग्राफ जिसमें पीछे विद्यार्थी का नाम और कक्षा लिखा हो, कार्यालय में देना होगा। तब उसे फीस कार्ड और प्रवेश कार्ड दिया जावेगा| फोटो का उपयोग परिचय पत्र बनाने के लिए होगा। जिसमें विद्यार्थी को प्रभारी प्राध्यापक के हस्ताक्षर कराने होंगे।
किसी भी छात्र को प्रवेश की सूचना घर नहीं भेजी जायेगी। प्रतिदिन सूचना पटल देखना अनिवार्य होगा।
डुप्लीकेट स्थानांतरण प्रमाण-पत्र के लिए शपथ-पत्र और शुल्क 10 रूपये मात्र जमा करना अनिवार्य है यह राशि शासकीय मद मे जमा होगी।